44 जब तू अपने लोगों को दुश्मन से लड़ने कहीं भेजे+ और वे तेरे चुने हुए शहर की तरफ+ और इस भवन की तरफ मुँह करके, जो मैंने तेरे नाम की महिमा के लिए बनाया है, तुझ यहोवा से प्रार्थना करें,+ 45 तो तू स्वर्ग से उनकी प्रार्थना और उनकी कृपा की बिनती सुनना और उन्हें न्याय दिलाना।