4 मगर उसके उठने के बाद उसके राज्य के टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएँगे और चार दिशाओं में बिखरा दिए जाएँगे।+ उसका राज्य उसके वंशजों को नहीं दिया जाएगा और जो उसके बाद आएँगे उनका इलाका उसके इलाके जितना नहीं होगा, क्योंकि उसका राज्य जड़ से उखाड़ दिया जाएगा और दूसरों का हो जाएगा।