40 फिर जो चौथा राज आएगा वह लोहे की तरह मज़बूत होगा।+ जैसे लोहा सब चीज़ों को चूर-चूर कर देता है, पीस डालता है, हाँ, जैसे लोहा सब चीज़ों के टुकड़े-टुकड़े कर देता है, वैसे ही वह राज इन सारी हुकूमतों को चूर-चूर कर देगा और पूरी तरह मिटा देगा।+
7 फिर मैंने दर्शन में चौथा जानवर देखा, जो बड़ा ही खूँखार और डरावना था। वह बहुत ताकतवर था और उसके बड़े-बड़े लोहे के दाँत थे। वह सबकुछ खा जाता और चूर-चूर कर देता और जो कुछ बच जाता उसे पैरों से रौंद डालता।+ वह उससे पहले के सभी जानवरों से अलग था और उसके दस सींग थे।