2 तब शालतीएल के बेटे जरुबाबेल+ और यहोसादाक के बेटे येशू+ ने यरूशलेम में परमेश्वर के भवन को एक बार फिर बनाना शुरू किया।+ इस काम में परमेश्वर के भविष्यवक्ता उनके साथ थे और उनकी हिम्मत बढ़ाते रहे।+
9 “सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, ‘हे भविष्यवक्ताओं की बातें सुननेवालो,+ हिम्मत से काम लो!*+ तुम उनके मुँह से जो बातें सुन रहे हो, वे तब भी कही गयी थीं जब सेनाओं के परमेश्वर यहोवा के मंदिर की नींव डाली गयी।