-
मरकुस 15:45-47पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
45 पीलातुस ने सेना-अफसर से यह पक्का कर लेने के बाद कि वह मर चुका है, उसकी लाश यूसुफ को सौंप दी। 46 तब यूसुफ बढ़िया मलमल खरीदकर ले आया और उसने यीशु की लाश नीचे उतारी और उसे मलमल में लपेटकर एक कब्र में रख दिया,+ जो चट्टान खोदकर बनायी गयी थी। और कब्र के द्वार पर एक पत्थर लुढ़काकर उसे बंद कर दिया।+ 47 लेकिन मरियम मगदलीनी और योसेस की माँ मरियम उस जगह को देखती रहीं जहाँ उसे रखा गया था।+
-