-
उत्पत्ति 39:7-9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
7 कुछ समय बाद ऐसा हुआ कि पोतीफर की पत्नी यूसुफ पर नज़र डालने लगी। वह यूसुफ से कहती, “मेरे साथ सो।” 8 मगर यूसुफ इनकार कर देता और उससे कहता, “देख, मेरे मालिक ने मुझ पर इतना भरोसा किया कि उसने अपना सबकुछ मेरे ज़िम्मे सौंप दिया है और वह मुझसे कभी किसी चीज़ का हिसाब नहीं माँगता। 9 इस घर में मुझसे बड़ा कोई नहीं और मालिक ने अपना सबकुछ मेरे हाथ में कर दिया है, सिवा तेरे क्योंकि तू उसकी पत्नी है। तो भला मैं इतना बड़ा दुष्ट काम करके परमेश्वर के खिलाफ पाप कैसे कर सकता हूँ?”+
-
-
1 कुरिंथियों 6:9, 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
9 क्या तुम नहीं जानते कि जो लोग परमेश्वर के नेक स्तरों पर नहीं चलते, वे उसके राज के वारिस नहीं होंगे?+ धोखे में न रहो। नाजायज़ यौन-संबंध* रखनेवाले,+ मूर्तिपूजा करनेवाले,+ व्यभिचारी,+ आदमियों के साथ संभोग के लिए रखे गए आदमी,+ आदमियों के साथ संभोग करनेवाले आदमी,+ 10 चोर, लालची,+ पियक्कड़,+ गाली-गलौज करनेवाले और दूसरों का धन ऐंठनेवाले परमेश्वर के राज के वारिस नहीं होंगे।+
-