-
लैव्यव्यवस्था 25:35-37पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
35 अगर तुम्हारे आस-पास रहनेवाला कोई इसराएली भाई गरीबी में पड़ जाता है और अपना गुज़ारा नहीं कर पाता, तो तुम उसकी मदद करना+ जैसे तुम अपने बीच रहनेवाले परदेसी और प्रवासी+ की मदद करते ताकि वह तुम्हारे बीच ही रहकर अपना गुज़र-बसर कर सके। 36 तुम ऐसे गरीब भाई से ब्याज मत लेना या उसका फायदा उठाकर मुनाफा मत कमाना।+ तुम अपने परमेश्वर का डर मानना+ ताकि तुम्हारा भाई तुम्हारे बीच ही रहकर अपना गुज़र-बसर कर सके। 37 जब तुम उसे पैसा उधार देते हो तो ब्याज न लेना+ या तुम उसे जो खाना देते हो उससे मुनाफा मत कमाना।
-