3सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, “देखो, मैं अपना दूत भेज रहा हूँ और वह मेरे आगे-आगे जाकर रास्ता तैयार करेगा।+ फिर सच्चा प्रभु जिसे तुम ढूँढ़ रहे हो, अचानक अपने मंदिर में आएगा।+ करार का वह दूत भी आएगा जिसकी तुम खुशी-खुशी आस लगाए हो। देखो, वह ज़रूर आएगा।”
3 दरअसल यूहन्ना वही है जिसके बारे में भविष्यवक्ता यशायाह+ से यह कहलवाया गया था, “सुनो! वीराने में कोई पुकार रहा है, ‘यहोवा का रास्ता तैयार करो, उसकी सड़कें सीधी करो।’”+
17 और वह एलियाह जैसे जोश* और शक्ति के साथ परमेश्वर के आगे-आगे जाएगा+ ताकि पिताओं का दिल पलटकर बच्चों जैसा कर दे+ और जो आज्ञा नहीं मानते उन्हें ऐसी बुद्धि दे जो नेक लोगों में होती है। इस तरह वह यहोवा के लिए ऐसे लोगों को तैयार करेगा जो उसके योग्य हों।”+