20 और देखो! एक औरत जो 12 साल से खून बहने की बीमारी से पीड़ित थी,+ वह यीशु के पीछे आयी और उसने उसके कपड़े की झालर* छू ली,+21 क्योंकि वह मन-ही-मन कहती थी, “अगर मैं उसके कपड़े को ही छू लूँ, तो अच्छी हो जाऊँगी।”*+
43 वहाँ एक औरत थी जिसे 12 साल से खून बहने की बीमारी थी+ और वह किसी के भी इलाज से ठीक नहीं हो पायी थी।+44 उसने पीछे से आकर यीशु के कपड़े की झालर*+ को छुआ और उसी घड़ी उसका खून बहना बंद हो गया।