मत्ती 20:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 28 जैसे इंसान का बेटा भी सेवा करवाने नहीं, बल्कि सेवा करने आया है+ और इसलिए आया है कि बहुतों की फिरौती के लिए अपनी जान बदले में दे।”+ मरकुस 14:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 24 फिर यीशु ने उनसे कहा, “यह मेरे खून की निशानी है,+ जो करार+ को पक्का करता है और जो बहुतों की खातिर बहाया जाएगा।+ इफिसियों 1:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 7 उसी बेटे के खून के ज़रिए फिरौती देकर हमें छुड़ाया गया है।+ हाँ, उसी के ज़रिए परमेश्वर की भरपूर महा-कृपा हम पर हुई और हमें गुनाहों की माफी दी गयी।+ इब्रानियों 9:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 20 और कहा, “यह खून उस करार को पक्का करता है जिसे मानने की आज्ञा परमेश्वर ने तुम सबको दी है।”+ इब्रानियों 9:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 22 हाँ, कानून के मुताबिक करीब-करीब सारी चीज़ें खून से शुद्ध की जाती हैं।+ और जब तक खून नहीं बहाया जाता तब तक हरगिज़ माफी नहीं मिलती।+
28 जैसे इंसान का बेटा भी सेवा करवाने नहीं, बल्कि सेवा करने आया है+ और इसलिए आया है कि बहुतों की फिरौती के लिए अपनी जान बदले में दे।”+
24 फिर यीशु ने उनसे कहा, “यह मेरे खून की निशानी है,+ जो करार+ को पक्का करता है और जो बहुतों की खातिर बहाया जाएगा।+
7 उसी बेटे के खून के ज़रिए फिरौती देकर हमें छुड़ाया गया है।+ हाँ, उसी के ज़रिए परमेश्वर की भरपूर महा-कृपा हम पर हुई और हमें गुनाहों की माफी दी गयी।+
22 हाँ, कानून के मुताबिक करीब-करीब सारी चीज़ें खून से शुद्ध की जाती हैं।+ और जब तक खून नहीं बहाया जाता तब तक हरगिज़ माफी नहीं मिलती।+