-
मत्ती 15:15-20पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
15 यह सुनकर पतरस ने उससे कहा, “हमें उस मिसाल का मतलब समझा।”+ 16 उसने कहा, “क्या तुम भी अब तक नहीं समझे?+ 17 क्या तुम नहीं जानते कि मुँह में जानेवाली हर चीज़ पेट से होते हुए जाती है और फिर मल-कुंड* में निकल जाती है? 18 मगर जो कुछ मुँह से निकलता है, वह दिल से निकलता है और यही सब एक इंसान को दूषित करता है।+ 19 जैसे, दुष्ट विचार दिल से ही निकलते हैं।+ इनकी वजह से हत्या, व्यभिचार, नाजायज़ यौन-संबंध, और चोरी की जाती है, झूठी गवाही दी जाती है और निंदा की बातें की जाती हैं। 20 यही सब इंसान को दूषित करता है, मगर बिना हाथ धोए खाना खाना उसे दूषित नहीं करता।”
-