21 जो पंखवाले कीट-पतंगे झुंड में उड़ते हैं और चार पैरों के बल चलते हैं, उनमें से सिर्फ ऐसे कीट-पतंगे तुम खा सकते हो जिनके कूदने-फाँदने के पैर भी होते हैं। 22 इस किस्म के कीट-पतंगों में से तुम इन्हें खा सकते हो: उड़नेवाली तरह-तरह की टिड्डियाँ, आम टिड्डी,+ झींगुर और टिड्डा।