भजन 22:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 6 मगर लोग मुझे नीचा देखते हैं, तुच्छ समझते हैं,+मैं उनकी नज़र में इंसान नहीं, कीड़ा हूँ। यशायाह 53:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 7 उस पर अत्याचार किए गए,+ पर उसने सबकुछ सह लिया,+अपने मुँह से एक शब्द नहीं निकाला। वह भेड़ की तरह बलि होने के लिए लाया गया।+ जैसे मेम्ना अपने ऊन कतरनेवाले के सामने चुपचाप रहता है,वैसे ही उसने अपने मुँह से एक शब्द नहीं निकाला।+ दानियेल 9:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 26 फिर 62 हफ्तों के बीतने पर मसीहा काट डाला जाएगा*+ और उसके पास कुछ नहीं बचेगा।+ और आनेवाले प्रधान की सेना नगरी और पवित्र जगह को नाश कर देगी।+ उसका अंत बाढ़ से होगा। और अंत तक युद्ध चलता रहेगा। और उसके लिए नाश तय किया गया है।+ लूका 22:37 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 37 मैं तुमसे कहता हूँ, यह ज़रूरी है कि यह बात मुझ पर पूरी हो जो मेरे बारे में लिखी गयी थी: ‘वह अपराधियों में गिना गया।’+ अब यह बात मुझ पर पूरी हो रही है।”+
7 उस पर अत्याचार किए गए,+ पर उसने सबकुछ सह लिया,+अपने मुँह से एक शब्द नहीं निकाला। वह भेड़ की तरह बलि होने के लिए लाया गया।+ जैसे मेम्ना अपने ऊन कतरनेवाले के सामने चुपचाप रहता है,वैसे ही उसने अपने मुँह से एक शब्द नहीं निकाला।+
26 फिर 62 हफ्तों के बीतने पर मसीहा काट डाला जाएगा*+ और उसके पास कुछ नहीं बचेगा।+ और आनेवाले प्रधान की सेना नगरी और पवित्र जगह को नाश कर देगी।+ उसका अंत बाढ़ से होगा। और अंत तक युद्ध चलता रहेगा। और उसके लिए नाश तय किया गया है।+
37 मैं तुमसे कहता हूँ, यह ज़रूरी है कि यह बात मुझ पर पूरी हो जो मेरे बारे में लिखी गयी थी: ‘वह अपराधियों में गिना गया।’+ अब यह बात मुझ पर पूरी हो रही है।”+