15 शमौन पतरस और एक और चेला यीशु का पीछा करते हुए गए।+ यह चेला महायाजक की जान-पहचान का था और वह यीशु के साथ महायाजक के घर के आँगन में गया। 16 मगर पतरस बाहर दरवाज़े पर खड़ा था। इसलिए वह दूसरा चेला, जो महायाजक की जान-पहचान का था, बाहर गया और उसने दरबान से बात की, फिर वह पतरस को अंदर ले आया।