मत्ती 10:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 11 तुम जिस किसी शहर या गाँव में जाओ, तो अच्छी तरह ढूँढ़ो कि वहाँ कौन योग्य है और तब तक उसके यहाँ रहो, जब तक कि तुम उस इलाके से न निकलो।+ मरकुस 6:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 10 यीशु ने उनसे यह भी कहा, “जब भी तुम किसी घर में जाओ, तो वहाँ तब तक ठहरो जब तक तुम उस इलाके में रहो।+ लूका 10:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 5 जब तुम किसी घर में जाओ तो पहले कहो, ‘इस घर में शांति हो।’+ लूका 10:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 7 इसलिए उसी घर में रहो+ और जो कुछ वे तुम्हें दें, वह खाओ-पीओ+ क्योंकि काम करनेवाला मज़दूरी पाने का हकदार है।+ अपने ठहरने के लिए घर-पर-घर बदलते मत रहना।
11 तुम जिस किसी शहर या गाँव में जाओ, तो अच्छी तरह ढूँढ़ो कि वहाँ कौन योग्य है और तब तक उसके यहाँ रहो, जब तक कि तुम उस इलाके से न निकलो।+
10 यीशु ने उनसे यह भी कहा, “जब भी तुम किसी घर में जाओ, तो वहाँ तब तक ठहरो जब तक तुम उस इलाके में रहो।+
7 इसलिए उसी घर में रहो+ और जो कुछ वे तुम्हें दें, वह खाओ-पीओ+ क्योंकि काम करनेवाला मज़दूरी पाने का हकदार है।+ अपने ठहरने के लिए घर-पर-घर बदलते मत रहना।