-
मत्ती 16:13-16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
13 जब यीशु कैसरिया फिलिप्पी के इलाके में आया, तो उसने अपने चेलों से पूछा, “लोग क्या कहते हैं, इंसान का बेटा कौन है?”+ 14 उन्होंने कहा, “कुछ कहते हैं, यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला,+ दूसरे कहते हैं एलियाह+ और कुछ कहते हैं यिर्मयाह या कोई और भविष्यवक्ता।” 15 यीशु ने उनसे पूछा, “लेकिन तुम क्या कहते हो, मैं कौन हूँ?” 16 शमौन पतरस ने जवाब दिया, “तू मसीह है,+ जीवित परमेश्वर का बेटा।”+
-
-
मरकुस 8:27-30पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
27 यीशु और उसके चेले अब कैसरिया फिलिप्पी के गाँवों में जाने के लिए निकल पड़े। रास्ते में वह अपने चेलों से पूछने लगा, “लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं, मैं कौन हूँ?”+ 28 उन्होंने कहा, “कुछ कहते हैं, यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला,+ दूसरे कहते हैं एलियाह+ और कुछ कहते हैं तू भविष्यवक्ताओं में से एक है।” 29 फिर उसने यही सवाल चेलों से पूछा, “लेकिन तुम क्या कहते हो, मैं कौन हूँ?” पतरस ने जवाब दिया, “तू मसीह है।”+ 30 तब उसने उन्हें सख्ती से कहा कि किसी को उसके बारे में न बताएँ।+
-