3 सबसे पहले तो तुम जान लो कि आखिरी दिनों में खिल्ली उड़ानेवाले आएँगे जो अपनी इच्छाओं के मुताबिक चलेंगे+ 4 और कहेंगे, “उसने वादा किया था कि वह मौजूद होगा, मगर वह कहाँ है?+ जब से हमारे पुरखे मौत की नींद सो गए हैं, तब से सबकुछ बिलकुल वैसा ही चल रहा है, जैसा सृष्टि की शुरूआत में था।”+