10 और देखो! वहाँ एक आदमी था जिसका एक हाथ सूखा हुआ था।*+ तब कुछ लोगों ने यीशु से पूछा, “क्या सब्त के दिन बीमारों को ठीक करना सही है?” ताकि उन्हें उस पर इलज़ाम लगाने की कोई वजह मिल सके।+
15 तब उस आदमी ने जाकर यहूदियों को बताया कि वह यीशु था जिसने उसे ठीक किया था। 16 इस वजह से यहूदी लोग यीशु को सताने लगे क्योंकि वह सब्त के दिन यह सब कर रहा था।
16 इसलिए कुछ फरीसी कहने लगे, “वह आदमी परमेश्वर की तरफ से नहीं है क्योंकि वह सब्त को नहीं मानता।”+ मगर दूसरों ने कहा, “एक पापी भला इस तरह के चमत्कार कैसे कर सकता है?”+ इस तरह उनके बीच फूट पड़ गयी।+