5सीरिया के राजा का सेनापति नामान एक मशहूर आदमी था। राजा उसका बहुत सम्मान करता था क्योंकि उसके ज़रिए यहोवा ने सीरिया को जीत दिलायी थी।* नामान एक वीर योद्धा था, इसके बावजूद कि उसे कोढ़ की बीमारी थी।*
14 तब वह यरदन नदी पर गया और उसने सात बार उसमें डुबकी लगायी, ठीक जैसे सच्चे परमेश्वर के सेवक ने उससे कहा था।+ तब उसकी त्वचा एक छोटे लड़के की त्वचा जैसी हो गयी+ और वह शुद्ध हो गया।+