-
निर्गमन 12:14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
14 यह दिन तुम्हारे लिए यादगार बन जाएगा। तुम पीढ़ी-दर-पीढ़ी इस दिन यहोवा के लिए त्योहार मनाया करना। यह नियम तुम्हें हमेशा के लिए दिया जा रहा है।
-
-
निर्गमन 23:18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
18 तुम मेरे बलि-पशु के खून के साथ कोई खमीरी चीज़ मत चढ़ाना। मेरे त्योहारों में चरबी की जो बलि चढ़ायी जाती है, उसे अगली सुबह तक न रहने दिया जाए।
-
-
व्यवस्थाविवरण 16:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
16 तुम आबीब* महीने को हमेशा याद रखना और उस महीने अपने परमेश्वर यहोवा के लिए फसह मनाया करना+ क्योंकि आबीब महीने में तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें रात के वक्त मिस्र से बाहर ले आया था।+ 2 तुम अपने भेड़-बकरियों और गाय-बैलों के झुंड से+ अपने परमेश्वर यहोवा के लिए फसह का बलिदान चढ़ाना+ और यह बलिदान तुम उस जगह चढ़ाना जो यहोवा अपने नाम की महिमा के लिए चुनेगा।+
-