यशायाह 53:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 5 हमारे अपराधों के लिए उसे भेदा गया,+हमारे गुनाहों के लिए उसे कुचला गया,+ हमारी शांति के लिए उसने सज़ा भुगती+और उसके घाव से हम चंगे हुए।+ योना 1:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 17 तब यहोवा ने एक बड़ी मछली भेजी कि वह योना को निगल जाए। और योना तीन दिन और तीन रात मछली के पेट में रहा।+ मरकुस 9:31 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 31 क्योंकि इस दौरान वह अपने चेलों को सिखा रहा था और उन्हें यह बता रहा था, “इंसान के बेटे के साथ विश्वासघात किया जाएगा और उसे लोगों के हवाले कर दिया जाएगा। वे उसे मार डालेंगे,+ मगर मरने के तीन दिन बाद वह ज़िंदा हो जाएगा।”+
5 हमारे अपराधों के लिए उसे भेदा गया,+हमारे गुनाहों के लिए उसे कुचला गया,+ हमारी शांति के लिए उसने सज़ा भुगती+और उसके घाव से हम चंगे हुए।+
17 तब यहोवा ने एक बड़ी मछली भेजी कि वह योना को निगल जाए। और योना तीन दिन और तीन रात मछली के पेट में रहा।+
31 क्योंकि इस दौरान वह अपने चेलों को सिखा रहा था और उन्हें यह बता रहा था, “इंसान के बेटे के साथ विश्वासघात किया जाएगा और उसे लोगों के हवाले कर दिया जाएगा। वे उसे मार डालेंगे,+ मगर मरने के तीन दिन बाद वह ज़िंदा हो जाएगा।”+