40 मेरे पिता की मरज़ी यह है कि जो कोई बेटे को स्वीकार करता है और उस पर विश्वास करता है, उसे हमेशा की ज़िंदगी मिले+ और मैं उसे आखिरी दिन ज़िंदा करूँगा।”+
15 और यह भी कि जब तू एक शिशु था+ तभी से तू पवित्र शास्त्र के लेख जानता है।+ ये वचन तुझे मसीह यीशु में विश्वास के ज़रिए उद्धार पाने के लिए बुद्धिमान बना सकते हैं।+
13 मैं तुम्हें ये बातें इसलिए लिख रहा हूँ ताकि तुम जानो कि तुम्हारे पास हमेशा की ज़िंदगी है,+ क्योंकि तुम परमेश्वर के बेटे के नाम पर विश्वास करते हो।+