23 जब वे एक शहर में तुम्हें सताएँ, तो दूसरे शहर में भाग जाना+ क्योंकि मैं तुमसे सच कहता हूँ कि तुम इसराएल के शहरों का दौरा पूरा भी न कर पाओगे कि इंसान का बेटा आ जाएगा।
19 स्तिफनुस के कत्ल के बाद जब भाइयों पर ज़ुल्म होने लगे और वे तितर-बितर हो गए,+ तो वे फीनीके, कुप्रुस और अंताकिया तक पहुँच गए। मगर उन्होंने यहूदियों के अलावा किसी और को परमेश्वर का संदेश नहीं सुनाया।+