8 मैं हर पल यहोवा को अपनी नज़रों के सामने रखता हूँ।+
वह मेरे दायीं तरफ रहता है, इसलिए मैं कभी हिलाया नहीं जा सकता।+
9 मेरा दिल खुशियों से सराबोर है,
मेरे रोम-रोम में खुशी की लहर दौड़ रही है।
और मैं महफूज़ बसा रहता हूँ।
10 क्योंकि तू मुझे कब्र में नहीं छोड़ देगा।+
तू अपने वफादार जन को गड्ढे में पड़े रहने नहीं देगा।+
11 तू मुझे ज़िंदगी की राह दिखाता है।+
तेरे सामने रहकर मुझे अपार सुख मिलता है,+
तेरे दायीं तरफ रहना मुझे सदा खुशी देता है।