-
1 शमूएल 12:3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
3 देखो, मैं तुम्हारे सामने खड़ा हूँ, अगर किसी को मुझसे कोई शिकायत हो तो वह यहोवा और उसके अभिषिक्त जन के सामने बताए।+ क्या मैंने कभी किसी का बैल या गधा लिया है?+ क्या मैंने कभी किसी को धोखा दिया या किसी को कुचला है? क्या मैंने किसी के साथ अन्याय करने के लिए रिश्वत ली है?+ अगर मैंने ऐसा कुछ किया है तो बताओ, मैं तुम्हारी भरपाई कर दूँगा।”+
-
-
1 कुरिंथियों 9:11, 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
11 हमने तुम्हारे बीच परमेश्वर की बातें बोयी हैं, तो क्या बदले में तुमसे खाने-पहनने की चीज़ों की फसल पाना गलत होगा?+ 12 अगर दूसरे तुम पर यह हक जता सकते हैं, तो क्या हमारा और भी ज़्यादा हक नहीं बनता? फिर भी, हमने अपना हक* नहीं जताया।+ मगर हम सबकुछ सह रहे हैं ताकि हमारी वजह से मसीह की खुशखबरी फैलने में कोई रुकावट न आए।+
-