27 उसने मूसा की किताबों से लेकर सारे भविष्यवक्ताओं की किताबों तक,+ यानी पूरे शास्त्र में उसके बारे में जितनी भी बातें लिखी थीं, उन सबका मतलब उन्हें खोल-खोलकर समझाया।
44 तब उसने कहा, “याद है, ये सारी बातें मैंने तुम्हें उस वक्त बतायी थीं जब मैं तुम्हारे साथ था।+ मैंने बताया था, किस तरह मूसा के कानून, भविष्यवक्ताओं की किताबों और भजनों में मेरे बारे में जो कुछ लिखा है, वह सब पूरा होना ज़रूरी है।”+
21 मगर अब यह ज़ाहिर किया गया है कि कानून को माने बिना एक इंसान परमेश्वर की नज़र में नेक ठहर सकता है,+ जैसा कानून और भविष्यवक्ताओं की किताबें भी गवाही देती हैं।+