भजन 18:49 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 49 इसीलिए हे यहोवा, मैं राष्ट्रों के बीच तेरी महिमा करूँगा,+तेरे नाम की तारीफ में गीत गाऊँगा।*+ यशायाह 11:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 10 उस दिन यिशै की जड़,+ झंडे की तरह खड़ी होगीऔर देश-देश के लोगों को बुलाएगी,+सब राष्ट्र सलाह लेने उसके पास आएँगे*+और उसका निवास महिमा से भर जाएगा। लूका 2:30-32 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 30 मेरी आँखों ने उसे देख लिया है जिसके ज़रिए तू उद्धार करेगा*+ 31 और जिसे तूने दिया है ताकि सब देशों के लोग उसे देखें।+ 32 वह राष्ट्रों की आँखों से परदा हटाने के लिए एक रौशनी+ है और तेरी प्रजा इसराएल की महिमा है।”
10 उस दिन यिशै की जड़,+ झंडे की तरह खड़ी होगीऔर देश-देश के लोगों को बुलाएगी,+सब राष्ट्र सलाह लेने उसके पास आएँगे*+और उसका निवास महिमा से भर जाएगा।
30 मेरी आँखों ने उसे देख लिया है जिसके ज़रिए तू उद्धार करेगा*+ 31 और जिसे तूने दिया है ताकि सब देशों के लोग उसे देखें।+ 32 वह राष्ट्रों की आँखों से परदा हटाने के लिए एक रौशनी+ है और तेरी प्रजा इसराएल की महिमा है।”