-
प्रकाशितवाक्य 5:9, 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
9 और वे एक नया गीत गाते हुए कहते हैं,+ “तू ही इस खर्रे को लेने और इसकी मुहरें खोलने के योग्य है, क्योंकि तुझे बलि किया गया और तूने अपने खून से हर गोत्र, भाषा* और जाति और राष्ट्र से+ परमेश्वर के लिए लोगों को खरीद लिया+ 10 और तूने उन्हें हमारे परमेश्वर के लिए राजा और याजक बनाया+ और वे राजाओं की हैसियत से धरती पर राज करेंगे।”+
-
-
प्रकाशितवाक्य 20:4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
4 और मैंने राजगद्दियाँ देखीं और जो उन पर बैठे थे उन्हें न्याय करने का अधिकार दिया गया। हाँ, मैंने उन्हें देखा जिन्हें यीशु की गवाही देने और परमेश्वर के बारे में बताने की वजह से मार डाला गया था* और जिन्होंने न तो उस जंगली जानवर की, न उसकी मूरत की पूजा की थी और न अपने माथे पर और न अपने हाथ पर उसका निशान लगवाया था।+ वे ज़िंदा हो गए और उन्होंने राजा बनकर मसीह के साथ 1,000 साल तक राज किया।+
-