5 हम जानते हैं कि जब धरती पर हमारा यह घर यानी शरीर का यह डेरा मिट जाएगा,+ तब हमें परमेश्वर की तरफ से स्वर्ग में हमेशा कायम रहनेवाली इमारत मिलेगी, ऐसा घर जो हाथ से नहीं बनाया गया।+ 2 क्योंकि हम इस घर में वाकई कराहते हैं और हमारे अंदर उसे पहनने की दिली तमन्ना है जो हमारे लिए स्वर्ग से है+