49 इतना ही नहीं, यहोवा का वचन आस-पास के पूरे इलाके में फैलता रहा। 50 मगर यहूदियों ने शहर की जानी-मानी औरतों को, जो परमेश्वर का डर मानती थीं और खास-खास आदमियों को भड़काया। उन्होंने पौलुस और बरनबास पर ज़ुल्म करवाया+ और उन्हें अपनी सरहदों के बाहर खदेड़ दिया।