19 मैं आसान शब्दों में तुमसे बात कर रहा हूँ, क्योंकि तुम्हारे अंदर इंसानी कमज़ोरी है। जैसे एक वक्त पर तुमने अपने अंगों को अशुद्ध और दुष्ट कामों का गुलाम बना लिया था ताकि दुष्टता करो, उसी तरह अब तुम अपने अंगों को नेकी के दास बना दो ताकि तुम पवित्र काम करो।+