13 लेकिन भाइयो, तुम जो यहोवा के प्यारे हो, तुम्हारे लिए हमेशा परमेश्वर का धन्यवाद करना हमारा फर्ज़ बनता है, क्योंकि परमेश्वर ने तुम्हें शुरू से चुन लिया।+ उसने अपनी पवित्र शक्ति से तुम्हें शुद्ध करने के ज़रिए+ और सच्चाई पर तुम्हारे विश्वास की वजह से तुम्हें उद्धार के लिए चुना है।