यूहन्ना 13:27 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 27 यहूदा ने टुकड़ा लिया और इसके बाद शैतान उसमें समा गया।+ इसलिए यीशु ने उससे कहा, “जो तू कर रहा है, उसे फौरन कर।” प्रेषितों 5:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 3 तब पतरस ने कहा, “हनन्याह, क्यों शैतान ने तुझे ऐसा ढीठ बना दिया कि तू पवित्र शक्ति से झूठ बोले+ और ज़मीन की कीमत का कुछ हिस्सा चोरी से अपने पास रख ले? 1 तीमुथियुस 1:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 20 हुमिनयुस+ और सिकंदर ऐसे ही लोगों में से हैं और मैंने उन्हें शैतान के हवाले कर दिया है+ ताकि उन्हें सबक मिले कि वे परमेश्वर की निंदा न करें।
27 यहूदा ने टुकड़ा लिया और इसके बाद शैतान उसमें समा गया।+ इसलिए यीशु ने उससे कहा, “जो तू कर रहा है, उसे फौरन कर।”
3 तब पतरस ने कहा, “हनन्याह, क्यों शैतान ने तुझे ऐसा ढीठ बना दिया कि तू पवित्र शक्ति से झूठ बोले+ और ज़मीन की कीमत का कुछ हिस्सा चोरी से अपने पास रख ले?
20 हुमिनयुस+ और सिकंदर ऐसे ही लोगों में से हैं और मैंने उन्हें शैतान के हवाले कर दिया है+ ताकि उन्हें सबक मिले कि वे परमेश्वर की निंदा न करें।