-
निर्गमन 14:27, 28पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
27 मूसा ने फौरन अपना हाथ सागर पर बढ़ाया और सुबह होते-होते सागर का सारा पानी पहले की तरह मिल गया। सागर के पानी को मिलता देख मिस्रियों ने भागने की कोशिश की, मगर यहोवा ने उन्हें सागर के बीच ही झटक दिया।+ 28 फिरौन की पूरी सेना पर, उसके युद्ध-रथों और घुड़सवारों पर, जो इसराएलियों का पीछा करते हुए सागर के बीच घुसे थे, पानी पलटकर आ गिरा और वे सब-के-सब डूब मरे।+ एक भी ज़िंदा नहीं बचा।+
-