-
1 राजा 17:22-24पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
22 यहोवा ने एलियाह की फरियाद सुनी+ और बच्चा ज़िंदा हो गया।+ 23 एलियाह बच्चे को लेकर छत के कमरे से नीचे आया और उसे उसकी माँ को दे दिया। एलियाह ने कहा, “देख, तेरा बेटा ज़िंदा हो गया है!”+ 24 तब औरत ने एलियाह से कहा, “अब मैं जान गयी हूँ कि तू सचमुच परमेश्वर का सेवक है+ और यहोवा का जो वचन तेरे मुँह से निकलता है, वह सच होता है।”
-