10 एलियाह ने कहा, “मैंने सेनाओं के परमेश्वर यहोवा की उपासना के लिए बढ़-चढ़कर जोश दिखाया है,+ क्योंकि इसराएल के लोगों ने तेरा करार मानना छोड़ दिया,+ तेरी वेदियाँ ढा दीं और तेरे भविष्यवक्ताओं को तलवार से मार डाला।+ मैं ही अकेला बचा हूँ और अब वे मेरी जान के पीछे पड़े हैं।”+