पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) योएल का सारांश योएल सारांश 1 कीड़ों का भयानक कहर (1-14) “यहोवा का दिन करीब है” (15-20) भविष्यवक्ता ने यहोवा को पुकारा (19, 20) 2 यहोवा का दिन; उसकी विशाल सेना (1-11) यहोवा के पास लौटने का बुलावा (12-17) ‘अपने दिलों को फाड़ो’ (13) अपने लोगों को यहोवा का जवाब (18-32) ‘मैं अपनी पवित्र शक्ति उँडेलूँगा’ (28) आकाश और धरती पर अजूबे (30) यहोवा का नाम पुकारनेवालों को उद्धार (32) 3 यहोवा सब राष्ट्रों का न्याय करता है (1-17) यहोशापात की घाटी (2, 12) फैसले की घाटी (14) यहोवा, इसराएल के लिए किला (16) वह अपने लोगों को आशीष देता है (18-21)