कुमरान
यह मृत सागर के उत्तर-पश्चिम में एक घाटी या एक नदी का नाम है। इसी नाम से पास में एक यहूदी बस्ती के खंडहर पाए जाते हैं जो इस वजह से मशहूर हुए कि यहाँ मृत सागर के कई खर्रे मिले थे।
आज इस जगह का नाम खिरबत कुमरान है। यह यरीहो से 13 कि.मी. (8 मील) दूर दक्षिण की तरफ है। सन् 1947 में इसी इलाके की गुफाओं में मृत सागर का पहला खर्रा मिला। शायद पहली सदी में कुमरान के निवासियों ने उन्हें वहाँ रखा था। कई विद्वानों का मानना है कि ये निवासी इसीन नाम के यहूदी पंथ से थे। ईसवी सन् 68 में जब रोमियों ने उनके शहर पर धावा बोला, तो वहाँ से भागने से पहले उन लोगों ने अपने ज़रूरी दस्तावेज़ उन गुफाओं में छिपा दिए। रोमियों ने उनकी बस्ती को तहस-नहस कर दिया और वहाँ अपने सैनिकों को तैनात कर दिए जो करीब ईसवी सन् 73 तक तैनात थे।