वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • my कहानी 6
  • एक अच्छा बेटा और एक बुरा बेटा

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • एक अच्छा बेटा और एक बुरा बेटा
  • बाइबल कहानियों की मेरी मनपसंद किताब
  • मिलते-जुलते लेख
  • दो भाइयों के रवैए में ज़मीन-आसमान का फर्क
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2002
  • गुस्सा करने से बुरा हुआ
    बाइबल से सीखें अनमोल सबक
  • यहोवा को स्वीकारयोग्य बलिदान चढ़ाना
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1999
  • ‘हालाँकि वह मर चुका है, मगर वह आज भी बोलता है’
    उनके विश्‍वास की मिसाल पर चलिए
और देखिए
बाइबल कहानियों की मेरी मनपसंद किताब
my कहानी 6
कैन परमेश्‍वर को तोहफे में फल-सब्ज़ियाँ देता है और हाबिल तोहफे में भेड़ लाता है।

कहानी 6

एक अच्छा बेटा और एक बुरा बेटा

ज़रा कैन और हाबिल को देखिए। वे अब बड़े हो गए हैं। कैन एक किसान बन गया है। वह फल-सब्ज़ी और अनाज की खेती करता है। जबकि हाबिल एक चरवाहा बन गया। उसे भेड़ के छोटे-छोटे बच्चों, यानी मेम्नों की देखरेख करना बहुत अच्छा लगता है। धीरे-धीरे ये मेम्ने बड़े हो जाते हैं। इस तरह, हाबिल के पास ढेर सारी भेड़ें हो जाती हैं।

एक दिन कैन और हाबिल, दोनों परमेश्‍वर के लिए तोहफा लाए। कैन अपने खेत से कुछ फल-सब्ज़ी लाया और हाबिल अपनी भेड़ों में से अच्छी-से-अच्छी भेड़ें लाया। यहोवा ने हाबिल से खुश होकर उसका तोहफा कबूल कर लिया। पर वह कैन और उसके तोहफे से बिलकुल भी खुश नहीं हुआ। मालूम है क्यों?

इसलिए नहीं कि हाबिल का लाया तोहफा कैन के तोहफे से अच्छा था, बल्कि इसलिए कि हाबिल एक अच्छा आदमी था। हाबिल, यहोवा और अपने भाई, दोनों से प्यार करता था। लेकिन कैन बुरा आदमी था। वह अपने भाई हाबिल से प्यार नहीं करता था।

परमेश्‍वर ने कैन से कहा कि उसे अच्छा आदमी बनना चाहिए। पर कैन ने परमेश्‍वर की एक न सुनी। उलटा वह गुस्सा हो गया, क्योंकि परमेश्‍वर उससे ज़्यादा हाबिल को पसंद करता था। एक दिन कैन ने हाबिल से कहा, ‘चलो ज़रा मैदान तक चलते हैं।’ जब वे दोनों मैदान में पहुँचे, तब कैन ने हाबिल पर हमला करके उसे जान से मार डाला। कैन ने कितना बुरा काम किया, है ना?

कैन, हाबिल को जान से मारकर दूर भाग जाता है।

यह सच है कि हाबिल मर गया, लेकिन परमेश्‍वर उसे भूला नहीं है। जानते हैं क्यों? क्योंकि हाबिल अच्छा आदमी था और यहोवा अच्छे लोगों को कभी नहीं भूलता। इसलिए यहोवा उसे एक दिन ज़रूर ज़िंदा करेगा। उसके बाद हाबिल कभी नहीं मरेगा। वह इस धरती पर हमेशा ज़िंदा रहेगा। ज़रा सोचिए, तब हाबिल से मिलकर उससे बातें करने में कितना मज़ा आएगा!

लेकिन परमेश्‍वर, कैन जैसे बुरे लोगों को बिलकुल पसंद नहीं करता। जब कैन ने अपने भाई को मार डाला, तब परमेश्‍वर ने उसे सज़ा दी। परमेश्‍वर ने उसे उसके घरवालों से दूर भेज दिया। जाते-जाते कैन अपने साथ अपनी एक बहन को भी ले गया। फिर उन दोनों ने शादी कर ली।

कुछ समय बाद कैन और उसकी बीवी के बच्चे हुए। उधर आदम और हव्वा के दूसरे बेटे-बेटियों ने भी शादी कर ली और उनके भी बच्चे हुए। देखते-ही-देखते धरती पर बहुत सारे लोग हो गए। आइए हम उनमें से कुछ के बारे में जानें।

उत्पत्ति 4:2-26; 1 यूहन्‍ना 3:11, 12; यूहन्‍ना 11:25.

अध्ययन के लिए सवाल

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें