वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • lfb पाठ 29 पेज 74-पेज 75 पैरा. 2
  • यहोवा ने यहोशू को चुना

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • यहोवा ने यहोशू को चुना
  • बाइबल से सीखें अनमोल सबक
  • मिलते-जुलते लेख
  • इस्राएलियों का अगला नेता—यहोशू
    बाइबल कहानियों की मेरी मनपसंद किताब
  • यहोशू ने क्या याद रखा
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2002
  • यहोशू किताब की झलकियाँ
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2004
  • यरदन नदी को पार करना
    बाइबल कहानियों की मेरी मनपसंद किताब
और देखिए
बाइबल से सीखें अनमोल सबक
lfb पाठ 29 पेज 74-पेज 75 पैरा. 2
याजक करार का संदूक उठाकर यरदन नदी में जा रहे हैं

पाठ 29

यहोवा ने यहोशू को चुना

यहोशू कानून पढ़ रहा है

मूसा ने कई सालों तक इसराएल राष्ट्र की अगुवाई की थी। अब उसकी मौत करीब थी। यहोवा ने उससे कहा, ‘तू इसराएलियों को वादा किए देश में नहीं ले जाएगा। मगर मैं तुझे वह देश देखने का मौका दूँगा।’ तब मूसा ने यहोवा से गुज़ारिश की कि वह लोगों की देखभाल करने के लिए एक नया अगुवा चुने। यहोवा ने उससे कहा, ‘यहोशू के पास जा और उससे कह कि मैंने उसे अगुवा चुना है।’

मूसा ने इसराएल राष्ट्र से कहा कि बहुत जल्द उसकी मौत हो जाएगी और यहोवा ने यहोशू को अगुवा चुना है जो उन्हें वादा किए गए देश में ले जाएगा। फिर मूसा ने यहोशू से कहा, ‘तू मत डरना। यहोवा तेरी मदद करेगा।’ इसके कुछ ही समय बाद मूसा नबो पहाड़ की चोटी पर गया। वहाँ से यहोवा ने उसे वह देश दिखाया जिसके बारे में उसने अब्राहम, इसहाक और याकूब से वादा किया था। फिर मूसा की मौत हो गयी। वह 120 साल का था।

मूसा, याजक और दूसरे आदमियों के सामने यहोशू को अगुवा ठहरा रहा है

यहोवा ने यहोशू से कहा, ‘यरदन नदी पार करके कनान देश जा। जैसे मैंने मूसा की मदद की थी वैसे ही मैं तेरी मदद करूँगा। तू हर दिन मेरा कानून ज़रूर पढ़ना। तू मत डरना बल्कि हिम्मत रखना। अब जा और वही कर जिसकी मैंने तुझे आज्ञा दी है।’

यहोशू ने यरीहो शहर देख आने के लिए दो जासूस भेजे। अगली कहानी में हम देखेंगे कि वहाँ क्या हुआ। जब वे जासूस यहोशू के पास लौट आए तो उन्होंने खबर दी कि कनान जाने का यह सही वक्‍त है। अगले दिन यहोशू ने इसराएलियों से कहा कि वे अपना सामान बाँध लें। फिर उसने करार का संदूक उठानेवाले याजकों से कहा कि वे सबसे पहले यरदन नदी तक जाएँ। नदी में पानी एकदम भरा हुआ था। मगर जैसे ही याजकों ने पानी पर पैर रखा, नदी का बहना बंद हो गया और जहाँ वे खड़े थे वहाँ का पानी सूख गया! याजक चलकर नदी के बीचों-बीच गए और सूखी ज़मीन पर तब तक खड़े रहे जब तक कि पूरे इसराएल राष्ट्र ने नदी को पार न कर लिया। आपको क्या लगता है, क्या इस चमत्कार से उन्हें वह चमत्कार याद आया होगा जो यहोवा ने लाल सागर के पास किया था?

इतने सालों बाद इसराएली वादा किए गए देश में पहुँच गए। अब वे वहाँ घर और शहर बना सकते थे। वे खेती-बाड़ी कर सकते, अंगूरों के बाग और दूसरे फलों के बाग लगा सकते थे। वह वाकई ऐसा देश था जहाँ दूध और शहद की धाराएँ बहती थीं।

“यहोवा हमेशा तुम्हारे आगे-आगे चलेगा और सूखे देश में भी तुम्हें तृप्त करेगा।”—यशायाह 58:11

सवाल: मूसा की मौत के बाद कौन इसराएलियों का अगुवा बना? यरदन नदी में क्या हुआ?

गिनती 27:12-23; व्यवस्थाविवरण 31:1-8; 34:1-12; यहोशू 1:1–3:17

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें