वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • lfb पाठ 31 पेज 78
  • यहोशू और गिबोनी लोग

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • यहोशू और गिबोनी लोग
  • बाइबल से सीखें अनमोल सबक
  • मिलते-जुलते लेख
  • बुद्धिमान गिबोनी
    बाइबल कहानियों की मेरी मनपसंद किताब
  • ‘सूरज, ठहर जा!’
    बाइबल कहानियों की मेरी मनपसंद किताब
  • यहोशू ने क्या याद रखा
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2002
  • यहोशू किताब की झलकियाँ
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2004
और देखिए
बाइबल से सीखें अनमोल सबक
lfb पाठ 31 पेज 78
गिबोनी लोग फटे-पुराने कपड़े पहनकर यहोशू और उसकी सेना के पास आए हैं

पाठ 31

यहोशू और गिबोनी लोग

यरीहो के नाश की खबर कनान की दूसरी जातियों तक पहुँच गयी। उनके राजाओं ने फैसला किया कि वे मिलकर इसराएलियों से लड़ेंगे। मगर गिबोनी लोगों ने कुछ और करने का फैसला किया। वे फटे-पुराने कपड़े पहनकर यहोशू के पास गए। उन्होंने उससे कहा, ‘हम एक दूर देश से आए हैं। हमने यहोवा के बारे में सुना है और यह भी कि उसने मिस्र और मोआब में तुम लोगों के लिए क्या-क्या किया। हमसे वादा करो कि तुम हम पर हमला नहीं करोगे। फिर हम तुम्हारे सेवक बन जाएँगे।’

यहोशू ने उनकी बात सच मान ली और उनसे वादा किया कि वे उन पर हमला नहीं करेंगे। मगर तीन दिन बाद यहोशू को पता चला कि वे किसी दूर देश के नहीं बल्कि कनान देश के ही रहनेवाले हैं। यहोशू ने उनसे पूछा, ‘तुम लोगों ने हमसे झूठ क्यों बोला?’ उन्होंने कहा, ‘हम बहुत डर गए थे! हम जानते हैं कि तुम्हारा परमेश्‍वर यहोवा तुम्हारी तरफ से लड़ रहा है। दया करके हमें छोड़ दो, हमारी जान मत लो।’ यहोशू ने अपना वादा निभाया और गिबोनियों को ज़िंदा छोड़ दिया।

कुछ ही समय बाद, पाँच कनानी राजा अपनी सेनाओं को लेकर गिबोनियों पर हमला करने निकल पड़े। यहोशू और उसके सैनिक गिबोनियों को बचाने के लिए सारी रात चलकर गए। अगले दिन सुबह-सुबह कनानियों और इसराएलियों के बीच लड़ाई शुरू हो गयी। कनानी लोग यहाँ-वहाँ भागने लगे, मगर वे जहाँ भी भागे यहोवा ने उन पर बड़े-बड़े ओले बरसाए। फिर यहोशू ने यहोवा से कहा कि वह ऐसा करे कि सूरज थम जाए। यहोशू ने ऐसी प्रार्थना क्यों की जबकि इससे पहले कभी सूरज नहीं थमा था? क्योंकि उसे यहोवा पर भरोसा था। सूरज पूरा दिन नहीं ढला। वह तब तक ठहरा रहा जब तक कि इसराएलियों ने कनानी राजाओं और उनकी सेनाओं को हरा न दिया।

यहोशू स्वर्ग की तरफ देखकर यहोवा से बिनती करता है कि सूरज थम जाए

“तुम्हारी ‘हाँ’ का मतलब हाँ हो और ‘न’ का मतलब न, इसलिए कि इससे बढ़कर जो कुछ कहा जाता है वह शैतान से होता है।”—मत्ती 5:37

सवाल: गिबोनियों ने अपनी जान बचाने के लिए क्या किया? यहोवा ने कैसे इसराएलियों की मदद की?

यहोशू 9:1–10:15

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें