विषय-सूची
फरवरी 2016
© 2016 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
3 जीवन-कहानी—यहोवा ने उसकी सेवा में मुझे कामयाबी दी
4-10 अप्रैल, 2016 का हफ्ता
8 यहोवा ने उसे अपना “दोस्त” कहा
11-17 अप्रैल, 2016 का हफ्ता
13 यहोवा के करीबी दोस्तों की मिसाल पर चलिए
इन लेखों से हमें यहोवा परमेश्वर के साथ अपनी दोस्ती मज़बूत करने में मदद मिलेगी। पहले लेख में, हम अब्राहम की मिसाल से सीखेंगे। दूसरे लेख में, हम रूत, हिजकियाह और यीशु की माँ मरियम की मिसाल से सीखेंगे।
18 यहोवा की सेवा खुशी-खुशी करते रहिए
18-24 अप्रैल, 2016 का हफ्ता
25 अप्रैल, 2016–1 मई, 2016 का हफ्ता
26 यहोवा के वफादार सेवकों से सीखिए
इन लेखों में हम राजा दाविद और उसके समय में जीए दूसरे लोगों के बारे में दर्ज़ बाइबल के ब्यौरों पर चर्चा करेंगे। उनके उदाहरणों पर चर्चा करके हम सीखेंगे कि हम मुश्किल हालात में भी कैसे यहोवा के वफादार रह सकते हैं।
31 अतीत के झरोखे से
बाहर दी तसवीर के बारे में:
बेनिन
एता गाँव में लोग ज़्यादातर अपने घर बल्लियों के सहारे बनाते हैं, ताकि पानी घरों में न पहुँचे। वे छोटी-छोटी नावों से सफर करते हैं। वहाँ तीन मंडलियाँ हैं, जिनमें 215 प्रचारक हैं और 28 पायनियर हैं। सन् 2014 में वहाँ स्मारक में 1,600 लोग आए। इससे प्रचारक बहुत खुश हुए
जनसंख्या
1,07,03,000
प्रचारक
12,167
पायनियर