शुरूआत
क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है?
चार घुड़सवारों की दौड़ बाइबल की आखिरी किताब प्रकाशितवाक्य का एक जाना-माना दृश्य है। कुछ लोग इसे पढ़कर डर जाते हैं, तो कुछ को इसमें मज़ा आता है। देखिए कि इस किताब में दी भविष्यवाणियों के बारे में शास्त्र में क्या लिखा है:
“सुखी है वह जो इस भविष्यवाणी के वचन ज़ोर से पढ़ता है और वे भी जो इन्हें सुनते हैं।”—प्रकाशितवाक्य 1:3.
प्रहरीदुर्ग के इस अंक में बताया गया है कि इन चार घुड़सवारों की दौड़ से हमें कैसे खुशी का संदेश मिलता है।