विषय-सूची
3 जीवन कहानी—यहोवा जो काम देता है उसे करने से आशीषें मिलती हैं
27 नवंबर, 2017–3 दिसंबर, 2017 का हफ्ता
7 अपने कामों से दिखाइए कि आपका प्यार सच्चा है
सच्चा प्यार मसीहियों की पहचान है। इस लेख में हम नौ तरीकों पर गौर करेंगे जिनसे हम दिखा सकते हैं कि हम “बिना कपट प्यार” करते हैं।—2 कुरिं. 6:6.
4-10 दिसंबर, 2017 का हफ्ता
12 सच्चाई ‘शांति नहीं लाती बल्कि तलवार चलवाती है’
हम यहोवा की सेवा करते हैं, शायद इस वजह से अविश्वासी रिश्तेदार हमारा विरोध करें और हमें कई मुश्किलों का सामना करना पड़े। इस लेख में हम सीखेंगे कि हम कैसे अपनी शांति बनाए रख सकते हैं और परिवार के विरोध का सामना कर सकते हैं।
17 अरिमतियाह का यूसुफ हिम्मत से काम लेता है
11-17 दिसंबर, 2017 का हफ्ता
21 जकरयाह के दर्शनों से आप क्या सीखते हैं?
18-24 दिसंबर, 2017 का हफ्ता
26 रथ और ताज आपकी हिफाज़त करते हैं
इन लेखों में जकरयाह के छठे, सातवें और आठवें दर्शन पर चर्चा की गयी है। छठे और सातवें दर्शन से हम समझ पाएँगे कि हमें परमेश्वर के शुद्ध संगठन में सेवा करने का कितना बड़ा सम्मान मिला है। आठवें दर्शन से हम सीखेंगे कि यहोवा किस तरह अपने सेवकों के लिए सच्ची उपासना करना मुमकिन करता है।