विषय-सूची
3-9 दिसंबर, 2018 का हफ्ता
6 सच बोलिए
10-16 दिसंबर, 2018 का हफ्ता
आज झूठ बोलना बहुत आम हो गया है। सबसे पहला झूठ किसने बोला? सबसे खतरनाक झूठ क्या था? हम धोखा खाने से कैसे बच सकते हैं और एक-दूसरे से सच कैसे बोल सकते हैं? हम प्रचार सेवा के दौरान प्रकाशनों के पिटारे का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? इन सवालों के जवाब इन लेखों में दिए जाएँगे।
17 जीवन कहानी—मेरे फैसले पर यहोवा की ढेरों आशीषें
17-23 दिसंबर, 2018 का हफ्ता
22 हमारे अगुवे मसीह पर भरोसा कीजिए
24-30 दिसंबर, 2018 का हफ्ता
27 हालात बदलने पर भी मन की शांति बनाए रखिए
बदलते हालात के मुताबिक खुद को ढालना मुश्किल हो सकता है। इन दो लेखों में हम सीखेंगे कि हम अपने अगुवे मसीह पर भरोसा कैसे रख सकते हैं और अपने मन की शांति कैसे बनाए रख सकते हैं, खासकर तब जब हमारी ज़िंदगी के हालात अचानक बदल जाते हैं।