घोषणाएं
● साहित्य भेंट: मार्च: अँग्रेजी में दो पुरानी १९२-पृष्ठ पुस्तकें, १० रुपए में। प्रान्तीय भाषा में एक के लिए ५ रुपए। (कृपया km८८ फरवरी के घोषणाएं का पुनरवलोकन करें जहाँ उपयोग किए जानेवाले प्रकाशनों की एक सूची दी गयी है।) अप्रैल: १० रुपए के चन्दे में सर्वायवल इन्टु ए न्यू अर्थ। (जहाँ यह प्रकाशन उपलब्ध नहीं है दो पुरानी १९२-पृष्ठ पुस्तकों की विशेष भेंट १० रुपए में दें।) प्रान्तीय भाषा: विशेष भेंट की पुरानी पुस्तकों में से एक ५ रुपए में। मई और जून: द वॉचटावर के लिए अभिदान। वार्षिक अभिदान ४० रुपए हैं। छः महिनों के लिए अभिदान और मासिक पत्रिकाओं के लिए वार्षिक अभिदान २० रुपए हैं। मासिक संस्करणों के लिए छः माहिनों का अभिदान नहीं है। जुलाई: पुरानी १९२-पृष्ठ की विशेष भेंट पुस्तकों में से एक ५ रुपए के चन्दे में। अगस्त और सितम्बर: स्कूल ब्रोशुअर के अलावा बाकी कोई भी ३२-पृष्ठ ब्रोशुअर।
● सचिव और सेवकाई ओवरसियर सभी नियमित पायनियरों के कार्य का पुनरवलोकन करना चाहिए। अगर किसी को भी अपेक्षित समय को पूर्ण करने में दिक्कत होती हो, तो उन्हें सहायता देने के लिए प्राचीनों ने व्यवस्था करनी चाहिए। सुझावों के लिए अक्तूबर १, १९८८, और अक्तूबर १, १९८९ की संस्था की चिट्ठियों (एस-२०१) का पुनरीक्षण करें। साथ ही, अक्तूबर १९८६ हमारी राज्य सेवा के सन्निवेष के परिच्छेद १२-२० तक देखें।
● अप्रैल १०, १९९० मंगलवार को स्मारक दिन समारोह सम्पादित होगा। यद्यपि भाषण पहले शुरु हो सकता है, कृपया याद रखिए कि स्मारक दिन की रोटी और दाखरस सूर्यास्त के बाद ही प्रयोग करना है। स्थानीय सूत्रों से यह निश्चित करें कि आपके क्षेत्र में सूर्यास्त कब होता है। उस दिन कोई भी और सभाओं का संचालन नहीं करना चाहिए। अगर आपकी मण्डली में साधारणतः मंगलवार को सभाएं होती हैं तो सप्ताह के किसी और दिन जब हॉल उपलब्ध है उन सभाओं को संचालित करना चाहिए। अगर आपकी सेवकाई सभा पर असर होता है यह संभव हो सकता है कि किसी और सेवकाई सभा में उस सप्ताह के लिए निश्चित कुछ भागों को मिलाया जा सकता है जो कि आपकी मण्डली पर विशेष रूप से उपयुक्त है।
● अप्रैल १ के तुरन्त बाद सर्किट ओवरसियर “पोलण्ड सम्मेलनों में यहोवा में आनन्द पाना” के स्लाईड प्रस्तुतीकरण नियत करेंगे।
● फिर उपलब्ध प्रकाशन:
एन्जॉय लाइफ ऑन अर्थ फॉरेवर!—अँग्रेजी, बंगाली, बर्मी, कन्नड़, मलयालम