क्षेत्र सेवकाई के लिए सभाएँ
जून ३-९
वॉचटावर अभिदान
१. इन से हमें व्यक्तिगत रूप से कैसे लाभ हुआ है?
२. हम किस तरह निश्चित कर सकते हैं कि कब इसे पेश करें?
जून १०-१६
क्षेत्र सेवकाई में युवजन
१. वे किन किन रीतियों में हिस्सा ले सकते हैं?
२. हम उनकी सहायता किस तरह कर सकते हैं?
जून १७-२३
अभिदान करनेवालों को पुनट करना
१. हम किस विषय पर बात कर सकते हैं?
२. हम एक अध्ययन कैसे शुरु कर सकते हैं?
जून २४-३०
प्रचलित साहित्य भेंट का प्रयोग करके
१. वार्तालाप के विषय पर विचार करें।
२. वार्तालाप के विषय के साथ साहित्य भेंट जोड़ें।
३. साहित्य भेंट में बातचीत करने के कौनसे मुद्दों का प्रयोग किया जा सकता है?