क्षेत्र सेवकाई के लिए सभाएँ
अगस्त ५-११
नया वार्तालाप का विषय
१. आप “देख!” ब्रोशुअर को किस तरह प्रस्तुत करेंगे?
२. आप जिस ब्रोशुअर का उपयोग कर रहे हैं, उसे पेश करने के लिए आप कैसा परिवर्तन करेंगे?
अगस्त १२-१८
किस तरह ट्रैक्टों का इस्तेमाल हो सकता है
१. जब आपको अपना परिचय देना हो?
२. जब गृहस्थ व्यस्त हो?
३. जब पहली मुलाक़ात में अध्ययन शुरु करना हो?
अगस्त १९-२५
विवेकशीलता इस्तेमाल करते हुए
१. कौनसी बात निर्धारित करेगी कि किसी के दरवाज़े के पास कितनी देर तक रुकना चाहिए?
२. अगर गृहस्थ व्यस्त हो, तो आप क्या कह सकते हैं जिससे भविष्य में मुलाक़ात करने का मौक़ा खुल जाए?
अगस्त २६–सितम्बर १
दिलचस्पी बढ़ाने के लिए
१. दिलचस्पी का रिकार्ड रखना महत्त्वपूर्ण क्यों है?
२. कौनसे तत्त्वों से निर्धारित होगा कि हम पुनःभेंट करेंगे या नहीं?