घोषणाएँ
▪ साहित्य भेंट: फरवरी और मार्च: दो पुरानी १९२-पृष्ठ वाली किताबों की ख़ास भेंट १२ रुपए में। प्रान्तीय भाषाएँ: एक पुरानी १९२-पृष्ठ वाली किताब ६ रुपए में। अप्रैल: यंग पीपल् आस्क किताब २० रुपए में। (जिन भाषाओं में यह उपलब्ध न हो, पुरानी ख़ास भेंट की किताबें पेश करें, दो १२ रुपए में या एक ६ रुपए में।) मई और जून: द वॉचटावर का वार्षिक अभिदान ५० रुपए में। अर्धवार्षिक अभिदान और मासिक पत्रिकाओं के वार्षिक अभिदान २५ रुपए हैं। (मासिक संस्करणों के लिए अर्धवार्षिक अभिदान उपलब्ध नहीं हैं।) जहाँ अभिदान उपलब्ध न किया गया हो, वहाँ दो पत्रिकाएँ और एक ब्रोशर ८ रुपए में पेश किए जा सकते हैं। जुलाई: द बाइबल—गॉड्स वर्ड ऑर मॅन्ज़? १२ रुपए में। (प्रान्तीय भाषा में भेंट: एक पुरानी १९२-पृष्ठ वाली किताब ६ रुपए में।)
▪ जो कोई अँग्रेज़ी वॉचटावर के १९८० से १९८५ के वर्षों के जिल्दवाले खण्ड उपलब्ध कराना चाहते हैं, उन्हें दफ़्तर को लिखने के बजाय मण्डली के ज़रिए इनके लिए निवेदन करना चाहिए। चूँकि इन खण्डों का पुनःमुद्रण एक ही वक़्त किया जाएगा, हम सब को अपनी-अपनी ज़रूरतों पर ध्यानपूर्वक ग़ौर करने का प्रोत्साहन देते हैं। कृपया यह ध्यान में रखें कि ये जिल्द-वाले खण्ड नक़दी-वस्तु हैं।
▪ प्रिसाइडिंग ओवरसियर या उनके द्वारा नियुक्त किसी व्यक्ति को मार्च १ या उसके जल्द से जल्द बाद लेखा-परीक्षा को पूरा करना चाहिए।
▪ उपलब्ध नए प्रकाशन: अँग्रेज़ी: द ग्रेटेस्ट मॅन हू एवर लिव्ड; स्पिरिट्स ऑफ द डेड—कॅन दे हेल्प यू ऑर हार्म यू? डू दे रिअली एक्ज़िस्ट?