ईश्वरशासित समाचार
घाना: इस देश में हमारे कार्य पर लगाया गया ठहराव अब निकाल दिया गया है। इस से हमारे भाइयों को बहुत ही आनन्द हुआ है, इसलिए कि उनके किंग्डम हॉल अब फिर से खोल दिए गए हैं और मौजूदा क़ानून के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए अर्ज़ी देने की इजाज़त दे दी गयी है।
लाइबीरिया: गृह युद्ध के कारण अनेक महीनों तक बन्द रहने के बाद, लाइबीरिया की शाखा को फिर से खोल दिया गया है। शाखा में काम करने के लिए चार मिशनरी अब लौट आए हैं, और हमारे भाई खुले आम संगति करने में खुश हैं।